नोएडा के अटा गांव में सपा ने निकाली जागरूकता रैली
भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में आजस समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर 10 दिसम्बर 2020 जिला ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल अवाना समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में गांव अट्टा में पद यात्रा निकाली गई और बारात घर मैं चौपाल लगाई गई जिसमें किसानो के समर्थन में विचार गोष्टी पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। मौके पर मौजूद सुनील चौधरी ने बताया कि जो किसान खेतों में हल चलाते हैं उन पर आज लाठीचार्ज किया जा रहा है सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है किसान ठंड में रोड पर मर रहा हैं। सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। रेशपाल अवाना ने बताया समाजवादी पार्टी पुलिस प्रशासन से डरने वाली नहीं है हर गांव हर मोहल्ले में किसानों के समर्थन में रोज विचार गोष्ठी का आयोजन करेगी। मौके पर मौजूद बाबा जयवीर सुशीला भारती उर्मिला चौधरी शारदा जी बाबू यादव इंद्रजीत सतीश ठाकुर सिद्धांत गुप्ता हरिंदर यादव संजू यादव विकास यादव वीरपाल अवाना सुमित अंबावता शमशाद सैफी राजेश कुमार करण, पवन राजपूत राहुल शर्मा अमन अहमद आसिफ वीर बहादुर रामेश्वर अवाना मवाशी दयाचंद अवाना रघुवीर अवाना नरेश अवाना विक्रम अवाना आदि लोग मौजूद रहे