नोएडा स्टेडियम में युवा कोच आकाश श्रीवास्तव ने कराई दौड़ प्रतियोगिता
पुलवामा के अमर शहीदों की याद में मावा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेल्फ फिटनेस अवेयरनेस रन प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को नोएडा स्टेडियम में संपन्न हुआ। MAWA फाउंडेशन के सहयोगी संस्थान के रूप में REPS EN -TECH PVT. LTD.RUNNERS 365 , और ALINA PARMARTHAM FOUNDATION की भूमिका सक्रिय रही। प्रतियोगिता में धावकों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्योदान सिंह जी (मुख्य अधिकारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी )और माननीय विराट भूषण जी आर पी वर्मन जी, योगेश डेढा जी, महेश कोशिक जी, प्रदीप रावत जी,विनोद पाल जी, अंजू जी!ने किया ।अम्बरीष सिंह बघेल( Co-Founder MAWA) और आकाश श्रीवास्तव ( NIS Coach & Sports cell Head MAWA) के निर्देशन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में शामिल लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों को श्रेणी अनुसार पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये गए । गुंजन तिवारी कुंदन राज सपना श्रीवास्तव , रेनू शाहू , आदि प्रमुख सहायक की भूमिका में रहे । ( खेल सचिव नोएडा स्टेडियम) मां.ए.के. सिंह जी और मां. भूतपूर्व कमांडर अरुण सचदेवा जी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलवामा के अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि भी दी गई। बालकों के 12 वर्ष वर्ग में गौतम, शुभम अवाना और संजीव ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिकाओं में मुस्कान सिया मालिक और दिया वर्मा ने यही स्थान हासिल किया। 16 वर्ष वर्ग में लड़कों में जोगिंदर शानू, अमन और विवेक सिंह ने तथा लड़कियों में लवली ,चेतना और फरहा ने बाजी मारी। ओपन रनिंग लड़कों में नितेश ,मेहतास और पंकज तो लड़कियों में निशु ,श्रुति रावत तथा सानिया ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया । 30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में पुरुषों में कमलेन्द्, ब्रह्मदेव कुमार और राजेश कौशिक शीर्ष तीन में रहे वहीं महिला वर्ग में सुमन मिश्रा सीमा यादव और अलका मालिक ने क्रमशः शीर्ष तीनो स्थानों पर अपना कब्जा जमाया।