भयंकर महामारी के दौरान युवा बने मिसाल
नॉएडा कोरोना के इस भयंकर दौर मैं जहाँ लोग अपने और अपनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं हर जगह हाहाकार मचा हुआ है तो कुछ ऐसे भी युवा हैं जो लोगों की सेवा मैं जुटे हुए हैं।ये युवा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर covid help noida अपने स्तर पर पिछले 20 दिनों से हर सम्भव मदद पहोचाने का प्रयास कर रहे हैं।इन दिनों नजाने कितने ही लोगों को ऑक्सिजन,किट,दवाई,बेड सब उपलब्ध करा रहे हैं।
नॉएडा के लिए कुछ नम्बर भी जारी किए गए हैं जैसे राहुल शर्मा 9999361308, सौरभ तिवारी 8510871894
जैसे इस कड़ी मैं अजय शुक्ला, शीतल शुक्ला और भी तमाम साथी मिलकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं।
25 अप्रैल से अबतक कमसे कम 3000 लोगों को अलग अलग तरह से मदद दे चुके हैं।