उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गौतम बुध नगर इकाई ने सचिन पायलट का किया स्वागत
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम कुमार तंवर के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट जी का नॉएडा आगमन पर डीएनडी फ़्लाईओवर पर स्वागत किया,श्री सचिन पायलट जी अपने पिता स्वर्गीय श्री राजेश पाइलट जी की 21 पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव में पहुंचे थे।इससे पहले हर साल की तरह इस बार भी राम कुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा में सचिन पायलट के आगमन पर उन्होंने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया रामकुमार कहां की स्वर्गीय राजेश पाइलट जी की तरह श्री सचिन पाइलट जी भी किसानो व मज़दूरों की आवाज़ को मज़बूती से उठाते आए है देश का युवा अब सचिन पाइलट जी को अपना आदर्श मानते हुए देश को नई दिशा देना चाहते हैस्वागत करने वाले में पीसीसी बबली नागर,देवेन्द्र भाटी,नॉएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुड्डिं,प्रमोद शर्मा पीसीसी,अशोक शर्मा,अरुण गुर्जर,राजन बिस्ट,अशरफ़ खान,विकास गुर्जर,धर्मेन्द्र गुर्जर,आदि कार्यकर्ता मोजूद थे।